Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल

Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल:- लखनऊ शहर में शनिवार के दिन दोपहर के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल हो गये। इस तीन मंजिला इमारत में दवा और इंजन ऑयल सहित कई कम्पनियों के गोदाम थे जिनमें लगभग 30 मजदूर काम कर रहे थे। 8 लोगों की मौत हुई है और 24 घायल है। इनके साथ ही मुख्य कारोबारी का मौत हो गयी है। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम कल से काम कर रही है।

इस तीन मंजिले हरमिलाप कॉम्पलेक्स में दवा और इंजन ऑयल सहित कई कम्पनियों के गोदाम है। हर समय लोडिग तथा अनलोडिंग का काम चलता रहता है। घटना के तुरन्त बाद ही एएएसपी तथा डीएम मौके पर पहुंच गये। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने घटना का स्वत संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियों को तुरन्त मौके पर पहुँचने का आदेश दिया। अपर मुख्य सचिव, दीपक कुमार तथा एडीजी ला एण्ड ऑडर अमिताभ यश घटना पर पहुँच गये। इसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अतुल कृष्ण सिंह मौके पर पहुँच गये।

घटना के होने का कारण

बताया जा रहा है कि इस घटना के होने का कारण इसके चारों ओर जल भराव है। शनिवार के दिन तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से इसके चारों ओर पानी भर गया था। इससे पहले भी इस बिल्डिंग के चारो ओर पाना भरता था। इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गयी थी। लेकिन प्रशासन ने कभी सुना नही।

इसका एक दुसरा कारण भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक टृक ने इसके एक पिलर पर टक्कर मारी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी अनुसार इसके एक पिलर का प्लास्टर एक घंटे पहले गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद यह बिल्डिंग एक तरफ को झुकनी शुरू हो गयी। फिर उसने इसके अन्दर काम कर रहे सभी व्यक्तियों को बाहर आने का आह्वान किया। किन्तु ये व्यक्ति बाहर आते , इससे पहले ही यह बिल्डिंग गिर गयी।

Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल

मरने वाले की संख्या

मीडिया सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 8 है तथा घायलों की संख्या लगभग 24 है। मरने वालों में पाँच महिला भी है। घायलों को पास के अपोलो तथा अन्य अस्पाताल में भर्ती कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी घायलों को देखने के लिए अस्पाताल पहुँच गये है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को केजीएमयू अस्पाताल के टृामा सेन्टल में भर्ती किया गया है।

Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से कई की मौत और कई घायल

Leave a Comment